Saturday, July 24, 2010

रास्ता

अनजान सी डगर थी वो
अनजान  ही था वो रास्ता
दिल को कसक दे गई
ऐसी है ये दास्ताँ
चाँद पूनम का था
पर लुका छुपी का खेल
शायद खेल रहा आसमां
था दर्द लिए
तो डर भी लिए 
बैठा था वो रास्ता
सहम जाये कोई भी
ऐसी है ये दास्ताँ 
टपकती तरुदल से वे बुँदे
वो मिट्टी की सोंधी खुशबू 
वो भीगी सी हवा 
खुद में नमी लिए
और  कोई कमी लिए 
बैठा था वो रास्ता
लफ्ज़ ना दे पाए
ऐसी है ये दास्ताँ
सरसराहट पत्तियों की 
आवाज़ टपकती बूंदों की
कदम छाप बड़ते क़दमों की
फिर भी एक ख़ामोशी
कोई  दर्द भरी बात लिए 
बैठा था वो रास्ता 
खो जाये कोई 
ऐसी है ये दास्ताँ
आगे  बढ़ने से पहले 
कदम ठिठकने लगे थे
कृन्दन के सुर बढने लगे थे
रुख हवा का भी अजीब था
जाने क्या राज़ लिए
बैठा था वो रास्ता 
सोचो ना इतना 
भूतों की नहीं ये दास्ताँ 
एक तेज था उस चेहरे पर
मायूसी थी आँखों में
मीठी वाणी उन होटों की
ऐसे किसी को लिए
बैठा था वो रास्ता 
नहीं नहीं दोस्तों  
प्यार  की नहीं ये दास्ताँ
सिसकियों में एक आवाज आई 
मैं सच्चाई हूँ,मैं जननी हूँ
यह विराना नहीं
सच का है यह रास्ता
कभी इससे आबाद संसार था 
आज वीरान है ये रास्ता
खुद को आबाद समझ इठलाते 
बर्बदों से जूडी ये दास्ताँ 

Friday, July 23, 2010

कोई मुझे इश्क करना सिखला दे

दर्द का दर्पण बतला दे,
साज -सरगम समझा  दे ,
बदलते हुई राहों में,
कोई मुझे इश्क करना सिखला  दे|
किसी की यादों में खोना,
जाग कर भी सपनो में होना,
हर और अक्स एक ही का पाना ,
मंजिल को भुल, राह एक ही जाना ,
मुझे उन  राहों पर खोना सिखला दे,
कोई मुझे इश्क करना सिखला दे|
जुल्फों के अम्बर के नीचे,
नैन धरा दिल की सींचे,
आँखों की गहराई में किसी की,
डूब कर जीना सीखे,
मुश्कुराहत पर किसी की,
सारी खुशियाँ लुटाना सिखला दे,
कोई मुझे इश्क करना सिखला दे|
 बोल ख़ामोशी के,भाषा बिन बोलो की,
भाव दिलों के,धुन प्रेम भावों की,
अश्क ख़ुशी के,गाथा खामोश आसूंओ की,
बिन जुबां के हमको भी दिल का हाल
सुनाना सिखला दे,
कोई मुझे इश्क करना सिखला दे|
किसी की ख़ुशी पर 
खुद को न्योछावर करना,
उन पर ख़ुशी की एक बूँद
की खातिर गमों का सागर पीना,
सुख  खोकर भी सारे 
खुश होना सिखला दे,
कोई मुझे इश्क करना सिखला दे|