Saturday, May 31, 2014

सारथी

बेवजह एक जंग सी छिड़ी है,
मेरे घर के सुन्दर आँगन में,
तलवार लिए हर भाई खड़ा है,
मंथरा सिंहासन पर बैठी है,
हो रहा ज़िन्दगी का सौदा,
अब तो चोपट की चालो से,
कोई ऐसा नहीं मिला जिसकी,
तलवार पर निर्दोष का लहू नहीं,
सब कुछ बिलकुल सही है मगर,
राम - कृष्ण की कोई खबर नहीं,
अब हर मनुज को बन कृष्ण,
विनाश का काल बनना होगा,
इस बार सुदर्शन से संहार नहीं,
बन सारथी हर भटके को,
सही पथ पर ले जाना होगा|

देश मेरा

बना झुण्ड गीदड सिहों का शिकार कर रहे|
जब से रंगे सियार तख़्त पर है सो रहे|
पाबंधी है सिंह को अब दहाड़ने पर मगर|
हो निर्भीक स्वान अपना राग है रो रहे|
है बाज पिंजरे में निरपराध बंद हुए|
और कबूतरबाज़ी के खेल है हो रहे|
जब बर्बरता को एक चूक कही गयी|
तब मेरी भी मूक बगुला साध टूटी|
तु ही बता भारत भूमि की अब|
कैसे तेरी अब मैं वंदना करूँ|

जननी

जननी तेरी कोख काली हो गयी,
कुदरत तेरे तप में श्राप दे गयी,
जिन हाथो को देखना ही सुकून था,
आज उनकी सिरत खुनी हो गयी,
जिन आँखों में तेरा हर सपना था,
जिनको नमी से तूने दूर रखा था,
आज अजब तमाशा देखता है,
उन आँखों में अब लहूँ बस्ता है,
जिन कदमो को चलना सिखाया,
जिनके लिए चुन सभी काँटों को,
एक आसन राह को बनाया,
अब वही कदम देखो कैसे,
ठोकर मासूमो को मार रहे,

अजीब है मगर मासूम जननी,
तेरा सृजन ही तुझे तडपा रहा,
लज्जित कोख तेरी होती है,
हर दिन जाने अपनी कृति पर,
कितनी जननी रोती है|