कहते है तेरे दर पर खाली
ना झोली किसी की रहती है
दिल से जो मांगे उसकी
पूरी हर फरियाद होती है
क्या कमी दुआ में रह गई
जो ख़त्म नहीं यह गम की रात होती है
जो ख़त्म नहीं यह गम की रात होती है|
ना झोली किसी की रहती है
दिल से जो मांगे उसकी
पूरी हर फरियाद होती है
क्या कमी दुआ में रह गई
जो ख़त्म नहीं यह गम की रात होती है
चढ़ाये श्रद्धा कुसुम,पिरोकर व्रतों की माला में,
किया अभिषेक कई बार,अश्को की धारा से ,
की आरती सुबह शाम जीवन ज्योति से ,
अर्पण किया जो कुछ था फटी झोली में,
फिर क्यूँ नहीं ख़ुशी से मुलाकात होती है,
क्या कमी दुआ में रह गई,
जो ख़त्म नहीं यह गम की रात होती है|
मेरे गमो को तु क्या समझ पायेगा,
बिक तु गया है सौदागरों के हाथ,
बिक तु गया है सौदागरों के हाथ,
अब तेरी दर पर,हो रही बोलियाँ आम,
मुखमंडल से लेकर चरण कमलो तक
हो गयी छवि तेरी सडको पर नीलाम,
कहाँ अब सच्ची जय-जयकार तेरी है
किस दर पर गुहार करूँ ,कहाँ अब सच्ची जय-जयकार तेरी है
जो ख़त्म नहीं यह गम की रात होती है|
मुश्कुराता चेहरा एक नहीं,
खुशियों की दावत में ,
समृद्धि की कोठियों बनी है ,
इंसानियत की कब्रों पे ,
समृद्धि की कोठियों बनी है ,
इंसानियत की कब्रों पे ,
देख दिखावे का यह तमाशा
लगती तेरे हस्ती ही झूठी है,
यत्न करे कितने हम, पर शायद
ये गम की रात ही हमारी ज़िन्दगी है |
http://vichar-akhilesh.blogspot.com/
bahut bhavukta bharee rachana.......
ReplyDelete