Sunday, March 13, 2011

काश मैं कटपुतली होता


काश मैं भी इंसान नहीं
खूबसूरत कटपुतली होता
किसी आलिशान महल की
रत्न जडित ताको में
किसी मोम के पुतले की
नज़र की ताक में बैठा होता
मेरे रूप की तारीफ सुन 
अपनी अभिमानी अग्नि को
और प्रचंड कर रहा होता
काश मैं भी इंसान नहीं
खूबसूरत कटपुतली होता
मेरे अंतर की कालिमा की
परवाह किसी को ना होती
चाहे अंतर से मैं खोखला
या कोई पत्थर होता
मेरे चेहरे की रोनक पर
हर कोई दिल फेक होता
क्योकि सच मैं में
उसी की परछाई होता
काश मैं इंसान नहीं
खूबसूरत कटपुतली होता
इंसानी ज़ज्बातो की ना 
कोई कद्र होती 
जग की रीतो पर
यूँ ना मेरा दिल रोता
आँसू से चेहरा भिगो कर
फकीर का ना मुझे 
तख़्त मिलता 
काश मैं इंसान नहीं 
खूबसूरत कटपुतली होता 
कीमत इंसान की दो आने 
कटपुतली की अनमोल है 
जान से मोल कम होता है 
बेजान की क्यूँ
हर कोई कद्र करता है
इसका रहस्य जान मैं लेता 
काश मैं इंसान नहीं 
खूबसूरत कटपुतली होता

4 comments:

  1. nahi....tu abhi insaan hi badhiya hai...agar tu kathputli hota to fir itni badhiya kavitayein kaun likhta ?

    ReplyDelete
  2. Behatreen Kavita Akhilesh ji...sari hi kavitaayein badi achi hain..bahut badhai..

    ReplyDelete
  3. मन का दर्द व्यक्त करती ...सुंदर रचना ...

    ReplyDelete
  4. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 22 अक्टूबर 2016 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद! .

    ReplyDelete